होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा ‘पुष्करणा गौरवÓ सम्मान

बीकानेर। पुष्करणा समाज के मेधावी विद्यार्थियों को इस साल भी गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस बार पांच संस्थाएं एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी।
आठ सितम्बर को होने वाले इस आयोजन में दसवीं व बारहवीं में ८० फीसदी व इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘पुष्करणा गौरवÓ के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा नीट, आईआईटी में चयनित, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में ७५ फीसदी अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, पीएच.डी. करने वाले विद्यार्थी, आरएएस व आरजेएस बने युवाओं के साथ कॉलेज व्याख्याता के रूप में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके समाज का नाम रोशन करने वाली अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में होने वाले इस आयोजन में पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्था (मुम्बई), अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद्, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् युवा प्रकोष्ठ, पुष्करणा वेलफेयर फाउंडेशन और पुष्करणा प्रोफेशनल सोसायटी मुख्य भूमिका निभा रही है।
समाज के युवा ३१ अगस्त तक अपने आवेदन दे सकते हैं।
यहां मिलेंगे आवेदन
रमेश इंग्लिश स्कूल, अंत्योदय नगर, मां आशापुरा मेडिकल एंड जनरल स्टोर रत्ताणी व्यास चौक, मां आशापुरा फ्लेक्स नत्थूसर गेट, पुष्टिकर सेवा परिषद् कार्यालय लालाणी व्यासों का चौक।

error: Content is protected !!