बीकानेर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के दौरान पदयात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि दियातरा से दो किमी पहले भोजन, ठंडे पेय पदार्थ, फ्रूट एवं मेडिकल सेवाओं का नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। राठी ने बताया कि गत कई वर्षों से राठी सेवा समिति द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है इस बार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर 8 सितम्बर से 11 सितम्बर तक रहेगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के डी.पी. पच्चीसिया ने सभी व्यापारी बन्धुओं से इस शिविर में एकजुटता के साथ सेवा कार्यों में सहभागिता की अपील की है।