केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए बाढ़ राहत सामग्री हुई रवाना

बीकानेर 04 सितम्बर। जमीयत उलमा ए हिन्द बीकानेर शाखा की जानिब से केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों की सेवा के लिए राहत सामग्री केरल के लिए रवाना हुई। जमीयत उलमा ए हिन्द, बीकानेर शाखा के महासचि मौलाना मोहम्मद इरषाद कासमी ने बताया कि इस राहत सामग्री में एक हजार जरूरत के बर्तन सेट, 200 बिस्तर, अन्दरूनी पहनने के कपड़े, बिस्किट्स, नमाज के पढ़ने के लिए मुसल्ले, टी-षर्ट, लुंगियाँ के कुल 47 पार्सल बनाकर आज रात रवाना किए गये। कासमी ने बताया कि केरल के बाढ़पीड़ित लोगों को उनके रहन-सहन और जरूरियात को ध्यान में रखते हुए ही सामग्री बीकानेर यूनिट के साथ भेजी गई है। बीकानेर यूनिट में मुफ्ती हबीबुल्ला नौमानी व मौलाना मोहम्मद इरषाद कासमी के नेतृत्व में मोहम्मद राषिद कोहरी, इकबाल गौरी, सैय्यद इरफान, अब्दुल्ला अरषद, अब्दुल्ला हारून, मोहम्मद फरहान होंगें।
कासमी ने बताया कि राहत साम्रगी को मोहम्मद हारून राठौड़, हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर, अब्दुल मजीद खोखर, वल्लभ जी कोचर, विजय मोहन जोषी, इकबाल समेजा, गणेषाराम दावाँ, आजम अली कायमखानी, गणेष पड़िहार, नन्द लाल जावा, कौषल दुग्गड़, सुमित कोचर, प्रफुल्ल हाटीला, मनोज मेघवाल, रमजान कच्छावा, कुलदीप सिंह, रमजान मुगल, रमजान के के, सद्दाम हुसैन, डॉ अरूण भारती, डॉ. सुरेन्द्र, तरूण सरपंच, मौलाना फारूक, मोहम्मद राषिद, मोहम्मद वसीम, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद सईद, मोहम्मद इमरान, हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद साजिद, हाफिज़ अजमल, अब्दुल्ला अषरफ सहित कईं गणमान्य लोगों ने राहत सामग्री को रवाना कर केरल बाढ़पीड़ितों के लिए दुआ भी की।

(मौलाना मोहम्मद इरषाद कासमी)

error: Content is protected !!