शिक्षा नवाचार पर अध्यापिका मंच की पहली बैठक का आयोजन

बीकानेर दिनांक 11.09 .2018 श्री कोलायत :- श्री कोलायत के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आज अध्यापिका मंच की पहली बैठक का आयोजन किया गया | शिक्षा मे नवाचार विषयक इस बैठक मे श्री कोलायत बेल्ट की स्कूलों की करीब 60 अध्यापिकाओं ने भाग लिया | बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई | विद्यार्थियों की समस्याओं तथा शिक्षण कार्य को और अधिक सफल बनाये जाने को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई | बैठक में SSA की श्रीमती तारा पारीक RP ने अध्यापिका मंच की आवश्यक तैयारी को लेकर मंच के सभी अध्यापिकाओं मेंबर्स के साथ विद्यालयी स्तर पर करवाए जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया और बालिकाओं की भागेदारी सुनिश्चित की गई | वही बैठक के दौरान सह संयोजिका श्रीमती अंजुमन आरा ने सुरक्षित विद्यालय वातावरण और सेल्फ डिफेंस की जानकारी उपस्तिथ अध्यापकीकाओं को दी | ताकि स्कूलों में बालिकाओं को इस विधा से प्रशिक्षित किया जा सके | ऐसे में प्रशिक्षित बालिकाएं विषम परिस्तिथि में सेल्फ डिफेन्स के जरिये अपने आपको सुरक्षित रख सके | श्रीमती अंजुमन आरा ने बाल अपराध , बाल न्याय और किशोर न्याय अधिनियम , बाल अधिकार संरक्षण कानून ,बाल श्रम कानून ,बालको को निशुल्क एव अनिवार्य शिक्षा ,मातापिता तथा अभिभावकों के कर्तव्य सहित बाल आश्रम प्रतिषेध नियम की जानकारी अध्यापिकाओं को दी | इस मौके पर मंच की कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्द्र कँवर सांखला और श्रीमती शशि भाटी ने बाल अधिकारों के लिए विश्व में किए गए समझौते संयुक्त राष्ट्रीय बाल अधिकार यू एन आर सी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समझौते में 54 अनुच्छेद बनाए गए तथा जिससे बालकों के चार अधिकारों में बांटा गया है | बालकों के अधिकारों पर किस प्रकार कार्य करना चाहिए ऐसी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई | | इस मौके पर महिला व बाल विकास विभाग के CDPO श्री रामप्रसाद हर्ष ने आँगनबाड़ी कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी | तथा साथ ही ” राष्ट्रीय पोषण मिशन की जानकारी देते हुए बताया की भोजन सामग्री का उपयोग किस प्रकार किया जाये ताकि उसके तैयारी से लेकर उसके बनाये जाने तक उसके पोषक तत्वों से सम्पूर्ण पोषण प्राप्त हो | बैठक में अध्यापिका श्रीमती अनुसूया वर्मा और श्रीमती लक्ष्मी बारूपाल ने स्कूल की प्रार्थना के समय विभिन्न आवश्यक जानकारी के अलावा रैली निकले जाने से लेकर अभिभावकों से वार्ता करना तथा शाला में अधिकाधिक बच्चो की उपस्तिथि कैसे बढ़ाये जाने की बात किये जाने के साथ ही आयरन की टेबलेट देने सहित अन्य टेबलेट की जानकारी आदि पर चर्चा की | बैठक में SSA की श्रीमती तारा पारीक RP ने सुरक्षित विद्यालय वातावरण और बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं को स्वच्छ व खुला वातावरण देने व किशोरावस्था में होने वाले बदलाव को बालिकाओं के साथ बातचीत कर उन्हें हल किये जाने आदि बातों पर बल दिया | तथा बैठक में आयी सभी अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किये जाने के साथ अगली बैठक के लिए दिशा निर्देश जारी किये | बैठक का संचालन अध्यापक मंच की संयोजिका लक्ष्य कँवर द्वारा किया गया |

श्रीमती तारा पारीक RP
सर्व शिक्षा अभियान श्री कोलायत ब्लॉक

error: Content is protected !!