बीकानेर। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढऩे किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये इस उद्देश्य से लायन क्लब और लायनेस क्लब की ओर से अंध विद्यालय में अध्ययनरत विशेष बच्चों को ब्रेनलिपी पेपर का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को नहाने के लिये साबुन,तेल,सर्फ का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में अनिल माथुर,बाबूलाल सांखला,राजेश मिढ्ढा,विनोद शर्मा,लायनेस अध्यक्ष मधु खत्री,बबीता जांजू,सरला सिंघी,अलका राठी,सुजाता पेडिवाल,सुहानी शर्मा,वंदना शर्मा,शीलू शर्मा,शैली दुग्गल,श्वेता गुप्ता,श्वेेता शर्मा,बीना राठौड़,रमा माथुर,हंसा बंसल व मंजू सांखला भी मौजूद रहे। बाद में बच्चों को नाश्ता भी करवाया गया।
