बीकानेर, 23 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता ने कहा है कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान श्रव्यबाधित व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए शतप्रतिशत प्रेरित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उन्हें आवश्यक सुविधा व साधन सुलभ करवाएं जाएं जिससे वे सम्मान के साथ लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाते हुए मतदान कर सकें।
डॉ.गुप्ता रविवार को कलक्ट्रेट सभा कक्ष में ’’सिग्न लैग्वेज दिवस’’ पर जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में इसी सप्ताह श्रव्य बाधित मतदाताओं के लिए विशेष स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाए,जिससे अधिकाधिक ’’सिग्न लंग्वेज’’ मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ा जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय व सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में श्रव्यबाधित मतदाताओं के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाए । इन कार्यक्रमों में मतदाताओं के लिए किए जा रहे प्रयासों से आमजन को अवगत करवाया जाए। श्रव्यबाधित व दिव्यांग मतदाताओं के लिए वीडियों फिल्म के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर दिव्यांग मतदाता चिन्हित है,उसमें व्हील चैयर व रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी रिटर्निंग अधिकारी श्रव्य बाधित मतदाताओं के लिए राजकीय बधिर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व सामाजिक,स्वयं सेवी संस्थाओं के विशेषज्ञों की सेवाएं लें। प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञों को चिन्हित कर उनकी सेवाएं लें।
डॉ.गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग ने 23 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा ’’सिग्न लैग्वेज’’ दिवस घोषित किया है। इस दिवस से पूरे सप्ताह ’’सिग्न लैग्वेज’’ सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न अधिकारी आवश्यक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने चुनाव के दौरान चिन्हित दिव्यांगों व श्रव्यबाधिक मतदाताओं की संख्या और उनके सुगम मतदान के लिए किए गए कार्यों से अवगत करवाया। राजकीय बधिर मा.स्कूल की शिक्षिका ने श्रव्यबाधित मतदाता के मतदान की प्रक्रिया से ईशारों से अवगत करवाया। इस अवसर पर वीडियों फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।