132 मरीजों को निःशुल्क दवाई व परामर्श दिया गया

शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बीकानेर जिले में मरू विकास एवं शोध संस्थान नोखा के संचालन में यूपीएचसी सर्वोदया बस्ती बीकानेर द्वारा दिनांक 27.09.2018 को रामदेवज जी मन्दिर के पास वार्ड नं 3 बीकानेर में डॉ भानू प्रकाश सोनी के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इनके द्वारा 132 मरिजों को निःशुल्क दवाई व परामर्श दिया गया । इनके साथ शिविर में छव्भ्च् के डेंटल हाईजिनिस्ट संजय शर्मा एवं नन्दलाल जी ने 24 मरीजों की स्क्रीनिंग की और मुख स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी साथ ही राष्ट्रीय फ्लोरोसिस के रोकथाम एवं नियंत्रण के बारें में क्षेत्र के लोगांे को जागरूक किया गया ।
शिविर में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया एवं लैब जांच की सुविधा दी गई । इस शिविर मे संस्था के समन्वयक अनिल ढाका, युपीएचसी के जीएनएम धर्मेन्द्र चौधरी एवं एएनएम सुमन, रोशनी एवं आशा ने अपनी सेवाऐं दी एवं साथ ही भामाशाह के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया ।

error: Content is protected !!