छात्र छात्रावो को तनाव मुक्त जीवन की दी सीख

अन्ता:- रोटरी क्लब अन्ता के माध्यम से रोटरी क्लब ग्वालियर से आये रोटेरियन कोशल भूटोलिया ने जीनियस सीनियर सेकन्डरी स्कूल अन्ता और प्रिया बाल विद्या निकेतन अन्ता के तकरीबन सात सो छात्र –छात्रावो को तनाव मुक्त जीवन जीने और पढाई केसे करे विषय पर व्याख्यान दिया | कोशल भूटोलिया ने कहा की वर्तमान में विद्यार्थी अपने आस पास के माहोल से और परिवार की अत्यधिक अपेक्षावो के कारन तनाव में जीने लगता हे जो धीरे धीरे महा रोग अवसाद का रूप धारण कर लेता हे ,और समाज में इस रोग के बारे में पूरी जानकारी नही होने की वजह से समय पर इसका उपचार भी नहीं करा पाते हे जिसके कारण गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हे | एसी परिस्थितया पैदा ही ना हो इसके लिए विद्यार्थी अपने माता पिता से खुल कर बात करने की आदत डाले |
भूटोलिया ने विद्यार्थियों को सीख दी की वो अपने जीवन में अंग्रेजी के चार अक्षर -पीडीसीए के अनुसार अपनी दिन चर्या बनाने की सीख दी उन्होंने कहा की पी –प्लान बनावो ,डी- करो ,सी – चेक करो और ए – एक्शन लो इसके साथ हल्का व्याम ,और ध्यान को भी अपने दिन चर्या में शामिल करने की सलाह दी|
इस अवसर पर रोटरी के सहायक प्रान्तपाल रोटेरियन अशफाक खान ने श्री भूटोलिया का जीवन परिचय से सब को अवगत कराया और विद्यार्थियों से उनके करियर के बारे में सवाल जवाब किये | इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनिल गर्ग ,सचीव नासिर हुसेन ,उपाध्यक्ष अमित नागर सदस्य आफाक खान ,महेश शर्मा,अरविन्द गालव मोजूद रहे |संचालन व्याख्याता कोशल किशोर वैष्णव ने किया अन्त में शाळा प्रधान लेखराज गोचर और नासिर हुसैन कुरेशी ने प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुये रोटरी क्लब अन्ता का धन्यवाद किया |

error: Content is protected !!