बीकानेर,29 सितम्बर। लायंस क्लब उड़ान एवं लायंस क्लब यूनिवर्सल की सयुंक्त बैठक में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित सेवा सप्ताह की रूप रेखा तैयार की गई ।लायंस क्लब उड़ान अध्यक्षा डॉ विजयलक्ष्मी पुरोहित एवं लायंस क्लब यूनिवर्सल के अध्यक्ष उमेश थानवी की अध्यक्षता में क्लब सचिव डॉ दीपिका व्यास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सेवा सप्ताह अति उत्साह के साथ दोनों क्लब द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।
सेवा सप्ताह में प्रत्येक दिवस एक सेवा कार्य का आयोजन किया जाएगा । उन्होेंने बताया कि सेवा सप्ताह का आरंभ 02 अक्टूबर को जवाहर पार्क में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा कैम्प लगा कर किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं शुगर,बी पी की निःशुल्क जांच सेवा प्रदान की जाएगी।
इसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ेदानों का वितरण किया जाएगा। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों की निःशुल्क नेत्र जांच, बालिकाओं को आत्म रक्षा गुर, गुड़ टच एंड बेड टच के बारे में जागरूकता, वृद्धाश्रम में अनाज एवं वस्त्रों का वितरण तथा जरूरतमंद परिवारों को घरेलू सामान का वितरण किया जाएगा।
लायंस क्लब यूनिवर्सल के सचिव इंद्रकुमार चांडक ने बताया कि लायंस ऋषिराज थानवी इस सेवा सप्ताह के सयोंजक होंगे तथा जोन चेयरपर्सन लायन अर्चना थानवी की पूर्ण सहभागिता रहेगी।डॉ मनमोहन व्यास, अंजलि चांडक ने सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवा कार्यों को जुनून से पूरा करने की शपथ दिलाई।