वीर तेजाजी मेला रंगमंच हुई भजन संध्या

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 30 सितंबर । कस्बे चल रहे वीर तेजाजी मेला रंग मंच पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष श्याम सोनी थे ।अध्यक्षता पूर्व उप सरपंच किशन यादव ने की । विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर बोहरा श्रीनाल, वार्ड पंच रामेश्वर मीणा, एडवोकेट चन्दप्रकाश पारेता थे । अतिथियों का मेला अध्यक्ष व सरपंच ममता जैन, पूर्व सरपंच नरेश जैन, वार्ड पंच रफ़ीक़ भाटी, विष्णुप्रसाद नागर, नजरूदीन अंसारी, राजू गोतम उप सरपंच घनश्याम सुमन, सत्यनारायण जंगम, पंचायत सहायक सचिव मनोज बेरवा, मदार बक्स आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया । अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मेला रंगमंच पर विशाल म्युजिकल गुफ्र कोटा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । वहीं विशाल म्युजिकल गुफ्र कोटा की मिस ममता ने राजस्थानी लोक गीत पर प्रस्तुती दी । भजन संध्या का कार्यक्रम सुबह तक चला । वहीं मेला दिनों दिन परवान पर है । कार्यक्रम का संचालन भरतरी मीणा अध्यापक ने किया ।

error: Content is protected !!