बीकानेर, 30 सितम्बर। रामदेव बाबा विकास समिति मरूधर काॅलोनी ने डूंगर काॅलेज के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र मंगल को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत करने और शहर के सार्वजनिक उद्यानों के विकास में विशिष्ट योगदान के लिए रविवार को एक समारोह में आभार जताया। रामदेव पार्क में आयोजित समारोह की अध्यक्षता भंवरसिंह राठौड़ ने की। समारोह के विशिष्ठ अतिथि उप वन संरक्षक कौशल सक्सेना ने कहा कि मौहल्लों के सार्वजनिक उद्यान सामाजिक गतिविधियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रमुख केन्द्र हैं। प्रो. मंगल द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ पर्यावरण सुधार के लिए किए जा रह ेकार्य अनुकरणीय हैं। समारोह में दिनेश चन्द्र, वार्ड पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, मौहरसिंह यादव, डाॅ. बी.एल. खजोटिया, डाॅ. लक्ष्मीनारायण जुनेजा, डाॅ. बी.के.मिश्रा ने डाॅ. मंगल के विशिष्ट योगदान की सराहना की। समारोह में केरल प्राकृतिक आपदा के राहत कार्य में योगदान देने वाले नर्सिंग कार्मिक मेेवासिंह और डाॅ. बी.एल.खजोटिया का आभार जताया गया। बाबा रामदेव विकास समिति के राहुल जायसवाल, बलविन्द्र यादव, उभय सिंह, शिवनन्दन ओझा, महावीर, गिरधर गोस्वामी के साथ अतिथियों ने डाॅ. मंगल को अभिनन्दन पत्रा भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।
सभी अधिकारियों को सजग, प्रतिपल मुस्तैद और उर्जावान रहते हुए कार्य सम्पादित करें
बीकानेर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डाॅ. एन.के. गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त सेक्टर अधिकारी व पुलिस और मोबाईल टीमों के मध्य पर्याप्त सामंजस्य हो तथा सभी को निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव से जुड़ी अन्य सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मतदान के दिन या उससे पूर्व किसी भी तरह की परेशानी आती है तो उसका निदान भारत निर्वाचन आयोग के निमय कायदों के अनुसार किया जाए । सभी अधिकारियों को सजग, प्रतिपल मुस्तैद और उर्जावान रहते हुए कार्य सम्पादित करें।
डाॅ. गुप्ता रविवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सेमीनार हाॅल में विधानसभा चुनाव 2018 के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों और सैक्टर मजिस्ट्रेट के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो तथा सभी सैक्टर आॅफिसर चुनाव के दिन मतदान दल बूथ तक आसानी से पहुंचे और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते रहें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पूर्ण गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। अगर कोई बात समझ में न आए तो मास्टर ट्रेनर से पूछ सकते हैं । प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सम्पूर्ण नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। मास्टर ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सेक्टर अधिकारियों के कर्तव्य, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र, मानचित्रण और पुलिस बल के दायित्वों पर पाॅवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भयमुक्त मतदान हेतु सेक्टर अधिकारी व पुलिस दलों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उप निदेशक जनसम्पर्क एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव विकास हर्ष ने विज्ञापन अधिप्रमाणन के बारे में बताया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर वाई.बी.माथुर तथा एस.एल.राठी ने इवीएम व वीवीपैट तथा पैड-न्यूज के बारे में विस्तार से बताया।