बीकानेर, 1 अक्टूबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ताज मोहम्मद राठौड़ ने सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया। श्री राठौड़ इससे पूर्व नगर निगम, बीकानेर में उपायुक्त थे। श्री राठौड़ जिला परिषद, बीकानेर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं। वहीं घड़साना के उपखण्ड अधिकारी तथा मोहनगढ़ एवं छत्तरगढ़ में सहायक आयुक्त, उपनिवेशन सहित विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में जाना।
—–
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एसकेआरएयू में होगा भव्य कार्यक्रम
बीकानेर, 1 अक्टूबर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के इंडोर हाॅल में प्रातः 11 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक तथा निदेशक (छात्र कल्याण) डाॅ. वीरसिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांधीवादी विचारक-चिंतक डाॅ. धर्मचंद जैन होंगे तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा करेंगे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आयोजित निबंध एवं पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा तथा गांधी दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्षनी भी आयोजित की जाएगी। सोमवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. सिंह, अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुकवाल और डाॅ. दीपाली धवन ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। डाॅ. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी आदि भागीदारी निभाएंगे।