बीकानेर, 3 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने कहा है कि विधान सभा चुनाव 2018 में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस व सैक्टर मजिस्टेªट सजगता एवं समन्वय से कार्य करें। गौरी बुधवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के सेमीनार हाॅल में पुलिस अधिकारियों और सैक्टर मजिस्टेªट के 5 दिवसीय प्रशिक्षण के चैथे दिन बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करने देना है जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाए या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी व राजस्व अपील अधिकारी डाॅ.राकेश शर्मा ने कहा कि पुलिस व सैक्टर मजिस्टेªट के पास चुनाव के दौरान अनेक शक्तियां रहती है। उन शक्तियों का उपयोग बिना किसी भेदभाव व प्रभाव से करें। अतिरिक्त कलक्टर नगर (शहर) शैलेन्द्र देवडा ने कहा सभी अधिकारी कार्यकुशलता व कर्मठता से लोकतंत्र के इस उत्सव में कार्य करें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष ने आदर्श आचार संहिता एवं एमसीएमसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव व प्रचार बढ़ रहा है। ए.डी.पी.परमेश्वर कुमार बैरवाल ने चुनाव संबंधी कानूनी धाराओं से अवगत करवाया।
सहायक नोडल अधिकारी डाॅ.वाई.बी. माथुर एवं डाॅ.एस.एल. राठी, सेक्टर आॅफिसर्स की ड्यूटी, संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, उनमें चुनाव के दौरान होने वाली समस्या निराकरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने सेक्टर आॅफिसर के दायित्व, अतिसंवेदनशील मानचित्रण, और बूथ स्तर पर मूलभूत सूविधाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। डाॅ.विपिन सैनी ने माइक्रो आॅब्जरवर के कर्तव्य तथा अमित बंसल ने मतदान प्रक्रिया कि जानकारी दीअजित सिंह मान ने वीवीपैट व ईवीएम की जानकारी दी।
