फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4 अक्टूबर । वीर तेजाजी मेले में बुधवार रात्रि को रंगमंच पर भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिराम दास जी महाराज थे । अध्यक्षता श्री रामकरण दास महाराज ने की ।
विशिष्ठ अथितियों में वार्ड पंच रामेश्वर मीणा गोपेश्वर प्रोपर्टी डीलर ,भाजपा अध्यक्ष श्याम सोनी ,देवसेना जिलाध्यक्ष मायाराम गुर्जर ,कांग्रेस नेता राकेश मीणा उदपुरिया , रामगोपाल सुमन मिस्त्री थे । पूर्व सरपंच नरेश जैन, सहायक सचिव मनोज कुमार बैरवा, वार्ड पंच नजरुद्दीन अंसारी ,राजकुमार गौतम ,उप सरपंच घनश्याम सुमन, प्रीतम सिंह मेला कमेटी के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रतियोगिता के निर्णायकों में पेंशनर अध्यापक रामबाबू नागर ,विनोद मिश्रा शाहपुरा , अरविंद गौत्तम थे ।प्रतियोगिता में शाहपुरा ,सीसवाली, भैरूपुरा ,बागली ,शाहबाद ,कुशया, बारां, चौपड़ खेड़ी, जोरावरपुरा ,पटपडा ,बिसलाई ,रलायता ,गाँवो की 16 भजन मण्डलियों के लगभग पेंसठ से सत्तर संगीत कलाकारों ने भाग लिया । जिसमे स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल सीसवाली के युक्ता शर्मा ,नेहा गौतम ,पूर्वी शर्मा ,हर्षित शर्मा ,पुनीत गौतम,मोहित नामा आदि बच्चों ने भी प्रतियोगिता में बड़े कलाकारों के समक्ष अपनी चुनोतियाँ पेश की और वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी । परंतु अंततः कोड नम्बर 6 प्रथम स्थान पर रहे । शाहबाद के फिरोज खान ने छाप तिलक सब छोड़ा तोसे नयना मिलाके, गाकर और राग यमन में छोटा ख़याल , तानें और अलाप पेश कर तराना गाया । जिससे स्रोता ओ की दाद पाई ।कोड न 9 द्वितीयस्थान पर चोपड़ खेड़ी के रामसिंह गोचर रहे जिन्होंने चोक पुराओ मंगल गाओ ,आज पिया मोरे घर आये गीत प्रतुत किया ,कोडन 5 तृतीय स्थान पर बागली के राकेश बागली रहे जिन्होंने भी मंच पर अपनी अच्छी कला का प्रदर्शन किया ।मंच संचालक अध्यापक भरतरी मीणा और महेंद्र मिश्रा ने भी संगीत कलाकारों के साथ सुर में सुर मिलाकर प्रतियोगिता का अच्छा संचालन प्रस्तुत किया ।
