जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी है सामूहिक अवकाश पर
बीकानेर,04 अक्टूबर। सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। इसके तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी शुक्रवार को जयपुर में एकत्रित होकर,आनंदोलन को लेकर रणनीति तय करेंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष ने बताया कि पब्लिक रिलेशन्स एंड एलाइड सर्विसेज ऐसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के बैनर पर जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी शुक्रवार को सुबह 12 बजे जयपुर के नेहरू गार्डन,टोंक रोड में बैठक कर आनंदोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन काफी लम्बे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है,लेकिन किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि संगठन ने विभाग की सेवाओं में सुधार करने,वेतन विसंगतियों को दूर करने,विभाग का कैडर विस्तार,नियमित तथा तदर्थ पदोन्नति,अधिकारियों को प्रताड़ना के विरोध,कार्य के अनुकूल माहौल,दायित्व निर्वहन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के समर्थन में 5 अक्टूबर को जयपुर में पहुंचेंगे।