जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर का स्टेज इज योअर्स प्रोग्राम आज 6 अक्टूबर शाम 4 बजे स्थानीय राजस्थान चैम्बर भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। संस्था के आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया इस प्रोग्राम का उद्धेश्य भागमभाग की इस जिंदगी में कुछ समय अपने शोक पूरा करना और प्रतिभाओं को सब के सामने लाना है। इस बात का ध्यान रखते हुए गायन व नृत्य की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा जिसका ऑडेसन आज आयोजित कार्यक्रम में होगा।कार्यक्रम में मंच का संचालन विख्यात टी वी कलाकार शिवम गौड़ करेंगे।
प्रोग्राम में अजमेर से 7 वर्षिय पर्ल सुखवानी नृत्य में जब की केकड़ी से इंडियन आइडियल में किस्मत अजमा चुके प्रणव अपनी जोर आजमाइश करेंगे वही विल्फेर्ड कॉलेज की व्याख्याता डॉ. ऋतू गुप्ता व सवाई मानसिंह चिकित्सालय की प्रियंका शर्मा जैसे उच्च स्तर पर आसीन प्रतिभाएं अपनी किस्मत आजमाइश करेंगे। निर्णायक सदस्य के पी सक्सेना, अलका बत्रा, मधु भट्ट व गीता बरार होंगी जबकी अतिथियों में डॉ. के एल जैन, जे के सिंघी, गिराज बरदार, एम के पारीक व शिल्पी सेठी होगी। संस्था की नीता अंदानी व ज्योति शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम में 11 यंग अचीवर महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा।