मुख्यमंत्री की मुफ्त बिजली घोषणा पर प्रसन्नता जताई

बीकानेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गौरव यात्रा के समापन अवसर पर राजस्थान के किसानों को एक समय सीमा तक बिजली मुफ्त दिए जाने की बड़ी सौगात दी है। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने महिलाओं और किसानों के लिए कई काम किए। राज्य में 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर बिजली की व्यवस्था को बेहतर किया। जहां बिजली नहीं मिला करती थी वहां अब 20-22 घंटे घरेलू बिजली मिलती है। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि किसानों को एक सीमा तक मुफ्त बिजली मिलेगी तो उनकी आय में इजाफा भी होगा। किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है और हम उम्मीद करते हैं कि इसका फायदा खेतों में देखने को मिलेगा।

error: Content is protected !!