SC/ST एकता मंच बाड़मेर विधान सभा मे पंचायत वार मिटिंगे करेगा

पद्मावती गेस्ट हाऊस बाड़मेर मे sc/st एकता मंच बाड़मेर की हुई बेठक मे बाड़मेर व शिव विधान सभा से विधान सभा का आगामी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया साथ ही यह निर्णय लिया की अनुसूचित जाति जन जाति पिछड़े वर्ग व आरक्षित व अधिकारो से वंचित जातियो के पिछड़ेपन का एकता मंच मुद्दा बनाकर उनके विकास के लिये हरसंभव कोशिश की जायेगी मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा की 2 अप्रेल को दलितो पर हमला करने व हमलावरो को बचाने वाले विधायक का चेहरा बेनकाब हो चुका है बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सामन्ती शक्तियो के जरिये गाँव के दलितो को डराने व धमकाने की मुहिम चलाकर भय व डर का माहोल बना रहे जनता को सावचेत रहने की अपील की श्रवण चंदेल उपाध्यक्ष ने पूरी विधनसभा का प्लान बनाकर जन चेतना व भयमुक्त वातावरण बनाने महामंत्री भूराराम भील ने टीमे बनाकर विधनसभा बाड़मेर मे भेजने का आह्वान किया संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने सभी को एक जुट होकर गरीब मजदुर किसान वर्ग को विधानसभा चुनावो में आगे लाना हैं सुरता राम मेघवाल ने सभी को संघर्ष करके अपने प्रतिनिधि को भेजना है बेठक मे सर्व प्रथम आटी सरपंच रणजीत जयपाल ने कहा की आटी लंगेरा जसाई परा व आसाडा की बेरी मे एक टीम जाएगी इसी तरह दुसरी टीम बोला तिरसीगडी व बिसाला तथा तीसरी टीम जूना पत्रासर को जायेगी इसी तरह सोमानियो की ढाणी गेंहू लुणू नांद सुरा सोखरु दुधाबेरी भादरेश जालिपा भाडखा बोथिया उतरलाई दूंढा कवास बांद्रा भुरटिया शिवकर कुड्ला चवा रावतसर सरली सांजता महाबार मीठ्डा खुडासा गरल नोख कगाऊ स्नव्दा हाथीतला उन्ड्खा रानीगाँव रड्वा व बालेरा की बेठक लेने के लिये अलग अलग टीमे गठित की है बैठक मे बड़ी संख्या मे लोग मौजुद थे वकील गणेश कुमार प्रेम प्रकाश अनोपाराम विशाला राजू दास भील दरुडा के नरेश कुमार व वीरम देव वकील अमित धंदे सुरता राम व छगन लाल मन्सुरिया उप प्रधान कुटलाराम पार्षद सोहन लाल मन्सुरिया छात्र नेता मदन लाल जोगराज सिंह राज सामरिया हरिशंकर लक्ष्मण खीची हरखा रामसेजू भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल कुडिया सवाई राम मेघवाल मूलाराम पूनड रेवता राम महाबार रामलाल खोरवाल नेमीचन्द्र बडेरा भीमराज खोरवाल मनोहर कुर्डिया टाऊ राम मेघवाल केवलाराम रानीगांव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!