75 से अधिक कारों मे खसरा व रूबेला टीकाकरण पर रोटरी द्वारा जन जागरूकता
बीकानेर, 24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय प्रांत 3053 द्वारा भारत से समाप्त हुए पोलियो बीमारी पर जागरूकता अभियान के साथ ही खसरा व रूबेला बीमारियों को जड़ से खत्म करने उद्देश्य से बीकानेर के सभी रोटरी क्लबों द्वारा वृहत्त कार रैली आयोजित की गई।
रैली आयोजन के मीडिया प्रभारी रोटे आनन्द आचार्य ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा वैश्विक स्तर पर चलाये गये पोलियो उन्मुलन हेतु प्रांतपाल प्रियेश भंडारी के आह्वान पर आयोजित कार रैली दोपहर सायं 4 बजे गोकुल सर्किल पर पूर्व प्रांतपाल अरूण गुप्ता, सीएमएचओ बीएल मीणा, जिला पोलियो अभियान अधिकारी मंजूलता शर्मा, रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष संजय छींपा, रोटरी मरूधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष सुरेश राठी व रोटरी आद्या की अध्यक्ष सीमा गट्टाणी ने रैली के लिये बनी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली मै 75 से अधिक कारों मे सवार रोटेरियन्स बड़े उत्साह से एक ही गति व लय से अपनी कारे चलाते हुए एम.एम. ग्राउण्ड, जस्सूसर गेट, हेड पोस्ट आॅफीस, जूगनागढ़, पब्लिक पार्क से होते हुए वृद्धजन भ्रमण पथ (कलेक्टर निवास के सामने) पर पहुंचे। यात्रा के दौरान रोटेरियन्स सुनील सारड़ा परिवार की ओर से जस्सूसर गेट पर व रोटेरियन अनिल अग्रवाल परिवार की ओर से जूनागढ़ के पीछे पुष्पवर्षा तथा जलपान करवाकर रैली का स्वागत किया गया। रैली के समापन अवसर पर डीआरएम अनिल दूबे व दिल्ली से आमंत्रित हेमा गार्गि ने सम्बोधित करते हुए रोटरी के स्वास्थ्य अभियानों की प्रंशसा की।
रैली के दौरान बड़ी संख्या मे बच्चों को टाॅफिया, छोटे खिलोने, टोपिया भेंट दी गई वहीं एलईडी युक्त दो विशेष प्रचार रथों के माध्यम से रोटरी द्वारा 1980 से अब तक किये जा रहे पोलियो उन्मूलन की डाॅक्यूमेन्ट्री वीडियो भी दिखाई जा रही थी। पूरी रैली के दौरान पुलिस प्रशासन के वाहन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई।
रैली मे क्लब सचिव प्रदीप गुप्ता, राजेश बावेजा, वरिष्ठ रोटेरियन डीआर छलानी, राजेश चूरा, विजय हर्ष, मनमोहन कल्याणी, गुलाब सोनी, ऋषि आचार्य, महेन्द्र गट्टाणी, डाॅ राहुल हर्ष, पंकज पारीक, शकील अहमद, कैलाश कुमावत, संजय गेरा, भूपेन्द्र मिढ्ढा, मनोज कुड़ी, शिल्पी माथुर, संगीता आर्य, विकास केली, अरविन्द सिंह राठौड़, राजन गाडोदिया, रौट्रेक्ट सुरेन्द्र जोशी, गौरव मूंधड़ा सहित 200 से अधिक रोटेरियन्स ने रैली मे हिस्सा लिया।