जिम्मेदार नाली खोद भूले जिम्मेदारियां, नाली में गिर आए दिन मवेशी हो रहे हैं चोटिल ,ग्रामीणों में फैला आक्रोश
मेनार||भिंडर पंचायत समिति की अमरपुरा खालसा ग्राम पंचायत में भिंडर भटेवर रोड के समीप किसी कंपनी के केबल डालने के लिए खोदी गयी गहरी नाली मैं फंस गई जिसे जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू कर निकाला गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नाली करीब 3 माह पूर्व खोदी गई थी जो लापरवाह पूर्ण तरीके से अब तक खुदी हुई ही है इसको कार्य पूर्ण होने पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर पुनः मिट्टी डालकर भर देना चाहिए था लेकिन जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई जिसका परिणाम यह है कि आए दिन इस नाले में मवेशी गिरकर चोटिल हो रहे हैं आज ही ऐसा मामला सामने आया जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास रह रहे गाडोलिया परिवार की एक भैंस नाली में गिर गई करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से रेस्क्यू कर बमुश्किल भैंस को बाहर निकाला गया भैंस बुरी तरह उल्टे मुंह नाली में फंसी हुई थी जिसकी हालत बाहर निकालने के बाद भी गंभीर बनी हुई थी नाली करीब 3 माह पूर्व को दी गई जिसके बाद जिम्मेदारों ने उसकी कोई सुध नहीं ली इस कारण नाले के पास बड़ी-बड़ी घास उग आई जिस कारण मवेशी या कोई पास जाता है तो उन्हें पता नहीं चल पाता है कि यहां पर नाली है इसी कारण आए दिन मवेशी उसमें गिर रहे हैं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा जिम्मेदारों को दूरभाष पर वार्ता कर सूचना भी दी गई लेकिन कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैला हुआ है ||