राजस्व कार्यों के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश

बीकानेर, 27 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ एन के गुप्ता ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की चुनाव से जुड़े कार्यों के साथ साथ राजस्व कार्यों का निस्तारण भी समयबद्ध रूप से किये जावे। दोनों काम इस तरह से संपादित किए जाएं, जिससे कोई की भी कार्य बाधित न हो तथा आम व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी ना हो। ये कार्य समानांतर रूप से किए जाएं।
डॉक्टर गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उप खण्ड अधिकारी अभी रिटर्निंग अधिकारी व कुछ तहसीलदार सहायक रिटर्निग अधिकारी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। वे अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ साथ काश्तकारों से जुड़े सभी कार्य जिसमें जमाबंदी भूमि,रूपांतरण तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों को भी साथ-साथ करते रहें। उन्होंने कहा कि जमाबंदी लिखने का कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले ही कर दिया जाए। जमाबंदी के कार्य में अगर पटवारी स्तर पर अथवा कार्यालय में किसी भी स्तर पर विलंब हो रहा है तो उसकी जानकारी लेकर काश्तकार का कार्य करते हुए,संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिला कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनके राजस्व न्यायालय में जो प्रकरण चल रहे हैं, उनका निस्तारण किया जाए। न्यायालय के कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब नहीं हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। कार्यप्रणाली को इस तरह से रखें कि न्यायालय के कार्य प्रतिदिन निस्तारित होते रहे। उन्होंने कहा कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यालय व जीएसएस आदि की स्थापना के लिए जो भूमि आवंटित की गई है,ऐसे सभी आवंटित प्रकरणों में संपूर्ण कार्रवाई शीघ्र की जाए।
डॉ गुप्ता ने सभी अधिकारियों को कहां की उनके कार्यालय में भूमि रूपांतरण के जो कार्य लंबित है उनका निस्तारण किया जाए। विशेषकर जिले के विभिन्न उपखंड व तहसीलदार के न्यायालय में मोबाइल टावर की स्थापना के बाद भूमि के रूपांतरण के जो मामले लंबित हैं,उन सभी प्रकरणों का निस्तारण शीध्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजस्व अधिकारियों के पास उनके अधीन कार्यरत कार्मिकों के विरुद्ध 16 सीसी व 17 सीसी के तहत चार्ज सीट देने अथवा चार्ज सीट का निस्तारण करने के प्रकरण भी हैं उन्हें भी शीघ्रता से निपटाया जाए। उन्होंने रोडा एक्ट के तहत बकाया ऋण वसूली के मामलांे की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेटर (प्रशासन) ए.एच. गोैरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) श्री शैलेन्द्र देवड़ा सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखी व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गुप्ता ने शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय मैं चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने दोनों स्थानों पर मतदान दल रवानगी के समय तथा मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में की जा रही संपूर्ण व्यवस्था को देखा तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान दल कार्मिकों के बैठने,छाया,पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था सुव्यवस्थित रहें। उन्हांेने पॉलिटेक्निक काॅलेज व डूंगर महाविद्यालय में चुनाव सेे जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के मानचित्रों का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा’-निर्देश दिए।
यहां से रवाना होंगे मतदान दल-विधान सभा चुनाव में मतदान दलों की रवानगी और इन्हें वाहन की उपलब्धता के लिए स्थान तय कर दिए गए है। नोखा,लूणकरनसर,श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दल राजकीय डूंगर काॅलेज से रवाना होंगे। मतदान दलों के लिए वाहन भी इसी महाविद्यालय में उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी सहित,जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर सहित अन्य अधिकारी साथ थे।

error: Content is protected !!