राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ‘ वर्तमान पत्रकारिता और और राजनीति ‘ विषय पर संगोष्ठी संपन्न
होटल जयपुर अशोक में आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और साहित्यकार हुए शामिल
जयपुर 28 अक्टूबर – पत्रकारिता और राजनीति एक ही सिक्के के दो पहलू है और इन्हे धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए । धर्म का अर्थ यह है कि वह समाज की पीड़ा को समझे ।
यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा के सचेतक डाॅ. अरूण कुमार ने राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा होटल जयपुर अशोक में आयोजित ‘ वर्तमान पत्रकारिता और राजनीति ‘ विषय पर चर्चा करते हुए कही । उन्होने कहा कि समाज को मीडिया और राजनेताओं से सवाल करते रहना चाहिए जिससे लोकतंत्र मजबूत बना रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार वीर सक्सेना ने कहा कि सशक्त समाज के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता जरूरी है । उन्होने कहा कि सूचनाओं के साधन के साथ ही पत्रकारिता में संवेदनशील लेखन होना चाहिए।
डाॅं. हरिराम मीणा ने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष होकर अपनी कलम चलानी चाहिए । पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर या किसी पार्टी विशेष से जुड़कर लिखेगें तो उस लेखन में वह धार नही होगी जो पत्रकारिता में होनी चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार इशमधु तलवार ने कहा कि जब तक पत्रकारों को लिखने की आजादी नही होगी तब तक हम सशक्त समाज नही बना पाएगे।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि आज राजनीति और पूंजी में एक रिश्ता बन गया है और इसी कारण आज समाज प्रभावित हो रहा है। ऐसे माहौल में आज सशक्त पत्रकारिता की बेहद जरूरत है जिससे समाज को सही दिशा मिल सके । उन्होने कहा कि पत्रकारिता, राजनीति और समाज आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है और पत्रकारिता समाजहित में ही होनी चाहिए । उन्होने कहा कि फोरम के द्वारा पूर्व में दिल्ली, जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, दौसा, जैसलमेर, माउन्ट आबु, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलो में मीडिया सेमिनार, साहित्यिक संगोष्ठी और पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जा चुके है।
संगोष्ठी में ये वरिष्ठ रहे मौजूद –
वीर सक्सेना , डाॅ हरिराम मीणा , कृष्ण कल्पित , डाॅ. दुर्गादास अग्रवाल, इशमधु तलवार, हरिश करमचन्दानी , गोविन्द माथुर, अशोक राही, सुधांशु मिश्रा , जगदीश शर्मा, प्रकाश भन्डारी, फारूख अफरीदी, बी.पी. मून्दड़ा, राधारमन शर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठोड़, नीरज मेहरा, रघुबीर जांगिड़ , मुकेश चैधरी, प्रवीण बल्दवा, डी.सी. बागड़ी,पुरषोत्तम सैनी , ईश्वरदत्त माथुर, महिपाल सिंह , आदित्य नाग, देवेन्द्र मधुकर, विशाल शर्मा, रवि वर्मा, शेखर गुप्ता, मनोज जैन, लोकेश शर्मा, रमेश सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा, अनुभव सक्सेना सहित कई पत्रकार साहित्यकार और लेखक मौजूद रहे ।
अनिल सक्सेना
संस्थापक अध्यक्ष
मीडिया एक्शन फोरम
9799535670