आरोग्य सप्ताह के तहत पंचवटी अभियान प्रारंभ

बीकानेर, 30 अक्टूबर। भगवान धन्वन्तरी के प्राक्टय दिवस को ‘‘ आरोग्य सप्ताह’’ के रूप में आयोजित करने के क्रम में मंगलवार को पंचवटी अभियान से प्रारम्भ करते हुए चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मधुबाला शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को डाॅ. रमेश उपाध्याय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के सानिघ्य में समस्त चिकित्सालय स्टाॅफ के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम कर औषधीय महत्व के वृक्ष लगाये गये।
डाॅ.मधुबाला शर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को डाॅ. रन्जना नरूला एवं डाॅ. संजू शर्मा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर छात्र-छात्राओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करेगी। 2 नवम्बर को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। डाॅ. हंसराज चैधरी ने बताया कि इस संगोष्ठी में मौसमी बिमारियों एवं वर्तमान में संभावित मौसमी बिमारियों जैसे डेंगु, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू, विषमज्वर आदि रोगों से बचाव एवं उपचार पर चर्चा की जावेगी। 4 व 5 नवम्बर को चिकित्सालय में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से आगन्तुक रोगियों को मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए विशेष क्वाथ एवं औषध किट का वितरण किया जायेगा। दिनांक 5 नवम्बर को भगवान धनवन्तरी का हवन पूजन एवं आरोग्य सप्ताह का समापन किया जाएगा।

error: Content is protected !!