एसपी से की न्याय की गुहार

ओगाला निवासी पिंटू देवी पत्नी श्री पुखराज ने अपने सजातीय बंधुओं के साथ में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ SC ST एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा के नेतृत्व में बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस से मिलकर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने की मांग की पीड़िता पिंटू देवी ने जिला पुलिस अधीक्षक को बताया कि अभय सिंह पुत्र हीरसिंह जाति राजपूत व कमलेश पुत्र वना राम ने चाकू की नोक पर आधी रात को घर में घुसकर अपहरण किया और जयपुर ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया सेडवा पुलिस थाना में मुकदमा नंबर 104 दर्ज होने के बावजूद भी मुल्जिमानों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया इस वजह से मुल्जिमानो का हौसला बुलंद है और फोन पर गाली गलौज कर आए दिन अपमानित कर रहे हैं एसपी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए SC ST एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि पीड़िता को तत्काल न्याय दिलावें इस पर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने अपराध शाखा से पूरी रिपोर्ट मांग कर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिया इस शिष्टमंडल में ओगाला के पदमाराम, हरीश राम, पांचाराम जसाराम फागलिया के सावलाराम व पुखराज गंगासरा के मंशाराम रुगाराम बाखासर के भंवरलाल शंकर लाल अमोलख चंद साता के भंवर लाल बाड़मेर के मेवाराम गर्ग समाज के महामंत्री दशरथ कुमार गर्ग शामिल थे

error: Content is protected !!