बीकानेर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण स्तर तक डेंगू की रोकथाम व उपचार की माकूल व्यवस्था करने व एंटी लार्वा गतिविधियों के सघन अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव पर शत प्रतिशत जेएसवाई भुगतान करने, ऑनलाइन एप पर समयबद्ध डेटा अपलोड करने, आदर्श पीएचसी पर सेवाओं के फीडबैक प्रणाली मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को सुलभ कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने एजेंडावार स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने पुरुष नसबंदी दिवस की भांति अंतरा दिवस मनाने, ओरल पिल्स लक्ष्य को शत-प्रतिशत तक ले जाने व स्थाई सेवा दिवसों पर अधिकाधिक व्यक्तियों को परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए उपकेन्द्र स्तर तक लक्ष्य अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। डीपीएम सुशील कुमार ने ऑनलाइन एप ओना, राजधारा सहित विभिन्न सॉफ्टवेयर में इन्द्राज व निरीक्षणों की समीक्षा की बैठक के दौरान जिला समन्वयक फ्लोरोसिस महेंद्र जयसवाल ने फ्लोरोसिस से बचाव, नियंत्रण व उपचार के लिए चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
बैठक में डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. ओ. पी. सुथार, योगेन्द्र पंवार व डॉ. मनुश्री सिंह सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
पटेल जयंती पर चिकित्सकों ने ली देश की एकता की शपथ
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी चिकित्सकों को दिलाई गई।
डीएलसीसी बैठक में चिकित्साधिकारियों को कोटपा एक्ट में चालानिंग के निर्देश
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई जिसमें कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5,6 व 7 की शत-प्रतिशत पालना करवाने व उल्लान्घंकर्ताओं पर चालान काटने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा व प्रभारी महेंद्र जयसवाल ने अब तक काटे गए चालान की समीक्षा की। बैठक में समस्त बीसीएमओ व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर