इटली के जाने माने कलाकार एंजो मरीनो पहुँचे बीकानेर

कलाकारों ने किया स्वागत , इटली के मशहूर कलाकारों में से एक हैं एंजो मरीनो , बीकानेर में होने वाले इंटरनेशनल आर्ट फ़ेस्टिवल में लेंगे हिस्सा
बीकानेर । रेगिस्तान में कला के रंग बिखेरने दुनिया के जाने माने कलाकार एंजो मरीनो बीकानेर पहुँचे हैं जहाँ बीकानेर में 9 से 13 नवम्बर तक होने वाले इंटरनेशनल आर्ट फ़ेस्टिवल में एंजो हिस्सा लेंगे वही बीकानेर के कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी पारम्परिक तरीक़े से स्वागत भी किया राजस्थान अपने शाही कला संस्कृति के लिए दुनिया में अलग स्थान रखता हैं ऐसे में रेगिस्तान शहर बीकानेर एक बड़े कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा हैं जहाँ बीकानेर में होने वाले इंटरनेशनल आर्ट फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने यूरोप के बड़े पेंटर एंजो मरीनो पहुँचे बीकानेर के कलाकारो ने एंजो का राजस्थानी अन्दाज़ में स्वागत किया तो जहाँ 9-13 नवम्बर तक होने वाले इस कार्यक्रम में इटली , टूनीसिया , फ़िलिस्तीन , एल सिलवाड़ोर सहित कई देशों के कलाकार अपनी कला के रंग रेगिस्तान में बिखेरेंगे । वही कला के इस संगम में देश ओर विदेश के 50 कलाकार हिस्सा लेंगे ।फ़ेस्टिवल में देश के बड़े चहरो में से एक कवि ओर कला समीक्षक प्रयाग शुक्ला , ओर AIFCS के चेयरमेन ओर मूर्तिकार पद्मश्री बिमन बी दास पहुँचेंगे । बीकानेर में होने वाले इस कार्यक्रम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा ।जहाँ बीकानेर के कलाकार श्रीगोपाल व्यास इस कार्यक्रम को क्यूरेट करेंगे तो वही कलाकार मोनासरदार डूडी , पंकज गोस्वामी ,अनिकेत कछावा, महावीर रांकावात , मालचंद पारिक , हिमानी शर्मा , राम भादानी , किशन पुरोहित , जितेंद्र सोलंकी सहित कई कलाकार हिस्सा लेंगे वही असम, बनारस, दिल्ली , झारखंड , पटना , शिमला जैसे कई देशो से कलाकार हिस्सा लेंगे

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!