राजस्थान रावत राजपूत महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं सरपंच संघ की जिला प्रवक्ता प्यारी कुमारी रावत ने मगरा क्षेत्र के लापसी का बाड़िया, बिलियावास, राजवा, लोहरो की रपट, सारोठ, नया गांव, बोरवाडो का बाडिया, भरतवा, बादनी, सदा भोज का बाडिया, बंदिया, देवनिया, भोजा ठाकुर का बाडिया, रोदा, राम्बर, कालाबड़, बोरवा, हथुनगढ़, जसवंत पूरा, फताखेड़ा, जेताखेड़ा, लगेतखेड़ा, पीपली का बाडिया, बार, शेखावास, खेड़ीखेड़ा, ऊमरबावड़ी, रामा ठाकुर का बाड़िया, राजोर , टमाटर मंडी, माना नंगला, जेताखेड़ा, चेनपुरा, अमरपुरा, कानियाखेड़ा, हथुन, केसरपुरा, भोपालगढ़ आदि गांवों में घर घर जाकर जनसंपर्क कर शराबबंदी, युवा बेरोजगारों की समस्यायों, परिसीमन जैसे मुद्दों पर चर्चा । प्यारी कुमार रावत ने विभिन्न गांवों का दौरा कर के हर गांव में शराब और बेरोजगारी का घर छोड़ छोड़ने का सपना पूरा करने का लक्ष्य बताया।
