जयंती पर ‘भवानी भाई’ को किया नमन, लगाए पौधे

बीकानेर, 3 नवंबर। पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा की 78वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भवानी भाई विचार मंच की ओर से सुजानदेसर स्थित मीरा बाई का धोरा में पौधारोपण किया गया तथा गायों को चारा एवं गुड़ दिया गया।
मंच के अध्यक्ष राजेश भोजक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल ओझा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मनीराम चैधरी तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जगदीश शर्मा मौजूद रहे। ओझा ने कहा कि भवानी भाई ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। मनीराम चैधरी ने कहा कि भवानी भाई ने विभिन्न पदों पर रहते हुए बीकानेर का गौरव बढ़ाया। एडवोकेट जगदीश शर्मा ने कहा कि राजनीति में भवाई भाई जैसे जनप्रतिनिधि विरले होते हैं। प्रवक्ता ऋषि व्यास ने बताया कि इस दौरान तुलसी, पपीता और पीपल के 21 पौधे लगाए गए तथा गायों को गुड़-चारा खिलाया गया।
इस अवसर पर मगन पाणेचा, आनंद सिंह सोढा, भवानी कौशिक, मन्नू सेवग, शंकर सेवग, श्याम तंवर, कैलाश गहलोत, राजेश आचार्य, मिलन गहलोत, लक्ष्मण पुरोहित, राजेन्द्र, दाऊजी शर्मा, महेन्द्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा, शोभित डागा, प्रफुल्ल शर्मा, जसवंत सिंह गौड, महेश भोजक, नूतन प्रकाश शर्मा, जाॅनी शर्मा, राजेश शर्मा, गणेश चैधरी, हजारीमल देवड़ा, विजय भोजक, प्रभु गहलोत, जयदयाल गोदारा, बाबूलाल गहलोत, ओमप्रकाश गहलोत, लालचंद गहलोत, गोपाल पुरोहित, नितिन वत्सस, महेन्द्र सिंह सोढा, राहुल जादूसंगत, प्रणव भोजक आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!