जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता जागरुकता स्टीकर्स का विमोचन

बीकानेर, 19 नवंबर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित स्टीकर्स का विमोचन सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के अभियान से स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार जुड़ रही हैं। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना जरूरी है। इसके लिए स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा कलैण्डर के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। निर्वाचन कार्यालय के साथ, स्वयंसेवी संस्थाएं इसमें पहल करेंगी तो शत-प्रतिशत मतदान का संदेश घर-घर तक पहुंच सकेगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी भी मौजूद थे। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पूरणचंद राखेचा ने बताया कि संस्था द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए दस हजार स्टीकर्स प्रकाशित करवाए गए हैं। इन स्टीकर्स को प्रमुख स्थानों पर लगाने का अभियान मंगलवार से प्रारम्भ किया जाएगा। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, महावीर इंटरनेशनल के एडवोकेट महेन्द्र जैन, इंद्रचंद सेठिया, धरमचंद सेठिया, किरणचंद मूंधडा, कल्याणराम सुथार, देवेन्द्र कोचर तथा नंदकिशोर साध आदि मौजूद थे।
‘मैराथन फाॅर वोट’ मंगलवार को
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘मैराथन फाॅर वोट’ का आयोजन मंगलवार को होगा। राजकीय डूंगर काॅलेज परिसर से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होने वाली यह मैराथन विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी। इसमें स्कूल व काॅलेज विद्यार्थी, एनएसएस, स्काउट-गाइड कैडेट्स, व्याख्याता, आरएसी के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

error: Content is protected !!