भक्तामर स्तोत्र शुद्ध उच्चारण प्रतियोगिता

तेरापंथ भवन, गंगाषहर। तेरापंथ युवक परिषद् गंगाषहर तथा तेरापंथ महिला मंडल गंगाषहर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 नवम्बर 2018 को भक्तामर स्तोत्र शुद्ध उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई। संयोजक अषोक चोरडि़या ने बताया कि बहुश्रुत मुनिश्री राजकरणजी व शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रतजी के सान्निध्य में 21 नवम्बर 2018 को रात्रि 7ः15 बजे यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने भक्तामर स्तोत्र की महत्ता बताते हुए कहा कि स्तोत्र के उच्चारण में शुद्धता होना अनिवार्य है। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता हेतु 78 सहभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। तेयुप अध्यक्ष आसकरण बोथरा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु कार्यकर्त्ताओं में कार्यों का विभाजन किया। आयोजन में तेरापंथ कन्या मण्डल तथा तेरापंथ किषोर मण्डल के कार्यकर्त्ताओं का भी श्रम नियोजित हो रहा है।

पवन छाजेड़
मंत्री
तेयुप, गंगाषहर

error: Content is protected !!