राज्य स्तरीय कला उत्सव में बीकानेर की शानदार उपलब्धि

बीकानेर। जयपुर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केंद्र भांकरोटा जयपुर में आयोजित कला उत्सव में बीकानेर जिले की शानदार उपलब्धि रही है । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर महावीर सिंह पूनिया ने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव स्पर्धाओं में बीकानेर के सात बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया और पांच पदक जीते। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उमाशंकर ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में सादुल स्कूल नितिन भाटी और एकल गायन बालिका वर्ग में बालिका स्कूल बारहगुवाड़ में निकिता हर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया । एकल नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सादुल स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक बोर्ड गुरुद्वारा की प्रिया जनागल और मोहित छिंपा। वही सादुल स्कूल के जाकिर हुसैन ने एकल वाद्ययंत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला उत्सव संयोजक एवं सादुल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर सोनिया शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान में एकमात्र बीकानेर जिला ऐसा रहा जिस को एक साथ 5 पदक प्राप्त हुए। दल नायक के रूप में हिमानी शर्मा संगीता पुरोहित और भंवरलाल प्रजापत मौजूद थे।

error: Content is protected !!