बालापुरा के सहरिया परिवारों को नही मिल रहा रोजगार

फ़िरोज़ खान
बारां 26 नवंबर । नाहरगढ़ पंचयात के गांव बालापुरा के करीब 10 सहरिया परिवारों को मनरेगा में काम नही मिल रहा है । सुमन बाई, राजू, चन्दा बाई, बतूल, ममता बाई, मांगीलाल, कांति बाई, गिरिराज, यशोदा बाई, कृष्णा बाई, अक्षय, सुशीला बाई ने बताया कि मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । कई बार पंचयात में आवेदन भी कर दिए । उसके बाद भी इन लोगो को काम नही मिल रहा है । इन लोगो ने बताया कि नाहरगढ़ क्लोजर सिमलोद रोड पर मनरेगा की मस्टररोल चल रही है उसमें हम लोगो के नाम नही आते है । मेठ द्वारा पुरानी डिमांड से ही मस्टररोल जारी कर दी जाती है । इस कारण इन लोगो को लंबे समय से रोजगार नही मिल रहा है । इन वंचित सहरिया परिवारों ने विकास अधिकारी किशनगंज को अवगत करवाकर रोजगार देने की मांग की है ।

error: Content is protected !!