आपको अली का सहारा तो हमें बजरंग बली-योगी

फ़िरोज़ खान
बारां/अंता 1 दिसंबर । भाजपा की सरकारें सदैव विकास का एजेंडा लेकर चलती हैं , इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है , जबकि कांग्रेस द्वारा जाति-पाँति , वर्ग-मजहब व तुष्टिकरण की राजनीति हमेशा से की जाती रही है । मैं आपसे विधानसभा क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए पुनः भाजपा को विजयी बनाने का अनुरोध करने आया हूँ । साथ ही कार्यकर्ताओं से बजरंगी संकल्प लेकर जाने और 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में करवाने का आव्हान करता हूँ । यह बात भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त आदित्यनाथ योगी ने शनिवार के दिन भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुलाल सैनी के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान कही । सी एम योगी ने कहा कि आपके विधायक की ख्याति देश -विदेश में कृषि के नवाचारों को लेकर है, इन्होंने विकास का जो सफर शुरू किया है । खेल, शिक्षा, सिचाई को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए है। यह सिलसिला भारतीय जनता पार्टी और आपके डॉक्टर प्रभुलाल सैनी के साथ ही आगे बढ़ सकता है। भाजपा नगर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने बताया कि अन्ता-मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुलाल सैनी के समर्थन में स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मन्त्री महन्त आदित्यनाथ योगी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश मे विकास का एजेंडा लेकर चल रही है , सबका साथ-सबका विकास हमारी सरकारों का मूलमंत्र है । भाजपा अपने विकास के एजेंडे पर चलते हुए ही लोकसभा की 2 सीटों से केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार और 19 राज्यों में लोकप्रिय सरकारों के साथ सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है । वहीं राज्य की भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी के कृषि क्षेत्र में किये नवाचारों की प्रशंसा करते योगी ने कहा कि सैनी ने कम पानी और कम उर्वरकों का उपयोग कर फसलों का उत्पादन बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किये हैं , सैनी द्वारा किये गए नवाचारों को केंद्र ने भी अपनी कृषि नीति में शामिल किया है । योगी ने कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि देश को आर्थिक व सामाजिक गुलामी में झोंक कर एक परिवार तक विकास सीमित रखा । वहीं कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है जो कांग्रेस के तुष्टिकरण की नीति को उजागर करता है वहीं हमारा लक्ष्य सबका साथ – सबका विकास है वहीं कांग्रेस एक समुदाय विशेष के विकास की सोच रखती है , योगी ने कहा कि आपको अली का सहारा है तो हमें बजरंग बली का सहारा है । सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में उमड़ी को आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग यहां बजरंगबली की तरह बजरंगी लक्ष्य लेकर जाएं कि बिना थके-बिना आराम किये 7 दिसम्बर तक जी जान से जुट जाएं और शत-प्रतिशत मतदान भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रभुलाल सैनी के पक्ष में करवाए । योगी से पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुलाल सैनी ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा और आगामी समय के कार्यों की योजना भी रखीं । वहीं सभा को दर्जन भर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी सम्बोधित किया । सभा के दौरान जुटी हजारों लोगों की भीड़ ने भाजपा नेताओं को आह्लादित कर दिया ।

error: Content is protected !!