रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 23 से

9 दिसम्बर तक जमा होगी एन्ट्री फीस
बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2018 का आगाज 23 दिसम्बर, 2018 से होगा तथा कबड्डी प्रतियोगिता 26 दिसम्बर को शुरू होगी। अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साध ने बताया कि क्रिकेट व कब्बड्डी प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि टीमों की एन्ट्री की तिथि को आगे बढ़ाते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 09 दिसम्बर, 2018 रविवार को सुबह 10ः00 बजे तक एंट्री जमा करवा सकते हैं। सचिव राजेश रामावत ने बताया कि अंशल सुशांत सिटी स्थित रामावत समाज भवन में 09 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई टीमों की टाई निकाली जाएगी जिसमें सभी टीमों के प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का सभी मैच सार्दुल क्लब मैदान में खेले जाएंगी तथा कबड्डी प्रतियोगिता के सभी मैच रामावत समाज भवन में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सुव्यवस्थित तथा भव्य हो इसके लिए मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ समाज बन्धुओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। सेवा संघ के संभागीय अध्यक्ष रामचन्द्र वैष्णन ने बताया कि इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 4100/- रूपये तथा कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 2100/- रूपये एंट्री के लिए जा करवाने होंगे। प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए एडवोकेट संजय रामावत, पूर्व खेलमंत्री कपित रामावत, महावीर रामावत, कन्हैयालाल रामावत, नापासर से संतोष रामावत, विजय रामावत, पुखराज रामावत, पंकज रामावत, लखपत रामावत, ओमजी, सुरपुरा से पवन रामवत, नाल से धनश्याम रामावत सहित अनेक समाजबन्धुओं का सहयोग मिल रहा है। मुकेश रामावत मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!