अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार को

बीकानेर,1 दिसम्बर । जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के मद्देजनर द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे पीठासीन मतदान अधिकारियों को रविवार को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन मतदान अधिकारियोें का द्वितीय प्रशिक्षण 24 नवम्बर सेे पाॅलीटेक्निक काॅलेज मंे आयोजित हुआ था, जिसमें कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इन कार्मिकांे को द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने और समुचित सूचना के उपरान्त भी कार्मिकों ने आदेशों की अवहेलना करते हुए द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए। इन कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का अन्तिम अवसर दिया जा रहा है ।

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 2 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 11 बजे पाॅलीटेक्निक काॅलेज में रखा गया है,जिसमें उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया कि आदेशों की पालना नही करने पर लोक प्रतिनिधित्व कीे धारा 134 के तहत संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें दण्डित भी किये जाने का प्रावधान है।

error: Content is protected !!