भाजपा ने विकास ने नए आयाम स्थापित किये

फ़िरोज़ खान
बारां 3 दिसंबर । राजस्थान में सात दिसम्बर को होने जा रहे 15 वे विधान सभा चुनाब में भाजपा की ओर से चुनाबी मैदान में उतरे भाजपा के शाहबाद किशनगंज प्रत्याशी ललित मीणा को चुनाब में विजय दिलाने को लेकर नगर समरानियां में आयोजित विशाल चुनाबी जन सभा को सम्बोधित करने हैलीकॉपटर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आये जन सभा सम्बोधन से पूर्ब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा के कार्यकर्ताओ ने साफा माला पहिनाकर. स्वागत किया चुनाबी जन सभा को सम्बोधित करते हुऐ मध्य प्रदेश के सी एम शिवराज सिंह ने कहा कि राजस्थान की वसुंधरा सरकार से पहले वाली कांग्रेस सरकार अंधेरे का प्रदेश बना कर गई थी। जिसे वसुंधरा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत उजाला किया । उन्होंने कहा राजस्थान गड्ढों का प्रदेश हुआ करता था जिसे भाजपा सरकार ने नई सड़कें बना कर गड्ढों को ढका और सडको का जाल बिछाया इसी के साथ सैकड़ों ऐसे गांव जहां सड़क का अभाव था,उन्हें सड़क से जोड़ा गया। कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए सी एम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की पूरी पार्टी हिंदू मुस्लिम करने के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हिंदू बनाने में लगी हुई है। कभी वे मंदिर-मंदिर जाते है तो कभी मानसरोवर की यात्रा पर। कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोलते है ये उन्हें ही पता नही,वे कन्फ्यूज है साथ ही सारी की सारी कांग्रेस पार्टी भी कन्फ्यूज है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कई जगह हारी है। अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की बारी है। वसुंधरा सरकार में भामाशाह योजना चलाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के साथ उनके जीवन स्तर को बढ़ाया है। साथ ही उनको केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से गरीब को लाभ मिला है। कांग्रेस में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, मगर कांग्रेस की बैठक चल रही हो और कोई पीछे से सीएम साहब पुकारे तो 5-6 जने गहलोत ,सचिन, जोशी, डूंडी एक साथ कहेंगे नमस्कार।
इनके यहां एक मुख्य मंत्री का नाम तय नही कर पाए । वही चौहान ने कहा कि कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम कर ध्रुवीकरण की राजनीति करती है और हिन्दू हितेषी पार्टी बन रही है। जबकि हिंदुत्व को जमीन पर साकार करने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महती भूमिका अदा करते हुए देश का नाम विदेशों में भी रोशन किया है। हमारे पूर्व पीएम मनमोहन जाते तो चुपचाप जाकर बैठ जाते। लेकिन मोदी ने देश-विदेश में देश का परचम फहराया है। अतः आप इस बार फिर भाजपा को जिताओ, देश को खुशहाल बनाओ। उन्होंने कहा कि इस बार बेरोजगारों को राजस्थान में 5 हजार रुपये बैरेजगार भत्ता दिया जाएगा।किसानों को उनकी फसल का अनुचित दाम दिया जाएगा, जिसमे सरकार अपना बोनस भी फसल पर देगी जिससे किसान को नुकसान नही होगा। उन्हौने कहा कि राजस्थान में आगामी सरकार भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश की सी एम बसुंधरा राजे होगी 2019 में केन्द्र में भाजपा का प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे उन्हौने यह भी कहा कि राजस्थान में केवल भाजपा ही विकास करायेगी मध्य प्रदेश के सी एम शिवराज सिंह चौहान ने वैर से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा शाहबाद किशनगंज की जनता से वॉट देने की अपील की । भाजपा की इस चुनाबी जन सभा को किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा व जिले व प्रदेश के भाजपा के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया । इस दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, मजीद मालिक कमांडो, हेमराज मीणा समेत भाजपा जिला व मण्डल के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!