*बीकानेर पब्लिक स्कूल में ऑन लाईन कॅरिअर कॉउंसलिंग

बीकानेर। सारथी प्रोजेक्ट, जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे ऑन लाईन कॅरिअर कॉउंसलिंग के अंतर्गत 91 वी ऑनलाइन काउंसिलिंग शनिवार को करणी नगर स्थित बीकानेर पब्लिक स्कूल में की गई।
बीकानेर पब्लिक स्कूल (बीपीएस) की प्रिन्सिपल शिल्पी खत्री के अनुसार सारथी प्रोजेक्ट की इस ऑनलाइन काउंसिलिंग में लाइफ कोच उदय सिंह ने बच्चों को सब्जेक्ट चयन के बारे में बताया वहीं मेमोरी शार्प की तकनीक को एग्जामपल के साथ समझया। प्रोजेक्ट के राजस्थान हैड सूरज ने स्टूडेंट्स को इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रश्न के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

error: Content is protected !!