ऑटो रिक्शा चालक को स्कूली बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने का परमिट देने के लिए आरटीओ बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। ऑटो के परमिट के लिए बाबू ने 25 हजार रुपए मांगे थे। पीडित चालक ने 9 तारीख को 10 हजार रुपए दिए लेकिन और रुपयों को लेकर बाबू अड़ा रहा और परमिट जारी नहीं किया। इसपर चालक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत करने पहुंचा और मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार रिश्वत लेने का आरोपी बाबू मिथलेश शर्मा जगतपुरा स्थित आरटीओ ऑफिस के कार्यरत है। परमिट जारी करने के लिए मिथलेश ने ऑटो चालक लालचन्द सैनी को कई चक्कर कटवाए लेकिन, रिश्वत के लिए परमिट जारी नहीं किया। इससे परेशान होकर ऑटो चालक ने एसीबी में अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसीबी टीम ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मिथलेश शर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
