नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई यज्ञ में हुए शामिल

नोखा कस्बे में सलूंडिया रोड़ स्थित चांडक भवन में 14 दिसम्बर से शुरू हुए गायत्री पुरुश्चरण महायज्ञ की आज पूर्णाहुति होगी। बुधवार को यज्ञस्थल पर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई शामिल हुए उन्होंने यज्ञ में शामिल होकर गायत्री आरती सहित अन्य आयोजनों में भाग लेते हुए क्षेत्र में अमन चैन ओर भाईचारे की मंगल कामना की। इस अवसर पर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि भारत की सनातन संस्क्रति वेदों और पुराणों पर चल रही है धर्म कर्म में शामिल होकर हम अपने परिवार और नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे सकते है। भाजपा नेता आसकरण भट्टड़ ने बताया दुलीचंद चांडक परिवार द्वारा आयोजित किये जा रहे यज्ञ में वेदपाठी विद्वान पंडितों द्वारा वेद माता गायत्री की पूजा अर्चना की जा रही है इस दौरान सम्पूर्ण यज्ञ में 24 लाख से ज्यादा गायत्री मन्त्रो का जाप पंडित करेंगे। यज्ञ में 102 गायत्री उपासक शामिल हुए है जो पूरे समय पूजा अर्चना कर रहे है। यज्ञ में भवँरलाल राठी, सत्यनारायण चांडक, धूड़चंद चांडक, रामकिशन मूंधड़ा नापासर, नन्द किशोर राठी रोड़ा, आनंद मल , कन्हैयालाल करवा, गोपीकिशन झंवर, शिव झंवर, अमरचंद मूंधड़ा, नरेंद्र राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने यज्ञ की परिक्रमा आरती करके मंगल कामना की।
मूंगफली खरीद केंद्र का तीन दिन में दूसरी बार विधायक बिहारी बिश्नोई ने जायज़ा लिया
केंद्र की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए

नोखा। किसानों की सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी उनकी कृषि उपज तुलवाने ओर धरतीपुत्रों को राहत दिलवाने के प्रयास जारी रहेंगे ये विचार बुधवार को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने समर्थन मूल्य पर क्रय विक्रय समिति के माध्यम से की जा रही मूंगफली खरीद केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद किसानों के सामने व्यक्त किये। खरीद केंद्र पर विधायक बिहारी बिश्नोई ने केंद्र में किसानों को समुचित फसल तुलवाने, बारदाने की कमी पूरी करने और वहाँ समुचित साफ सफाई करवाने के मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए। इस दौरान विधायक बिश्नोई ने बताया कि विक्रय पर्ची समय सीमा बढ़ाने को लेकर उनकी राजफैड प्रबंधक वीणा प्रधान से बात हुई है जिसके जल्दी ही सकारात्मक परिणाम आयेगें साथ ही उन्होंने किसानों को बताया कि एक मोबाईल से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की समस्याओं का भी जल्दी समाधान करवाने का अस्वाशन दिया। विधायक को किसानों की मूंगफली की फसल का सेम्पल ज्यादा लिए जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को 500 ग्राम से ज्यादा किसी का भी सेम्पल नही लेने के निर्देश देते हुए खरीद केंद्र पर पूरी पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने खरीद केंद्र पर अपनी फसल लेकर पहुंचे किसानों के साथ वार्ता करते हुए उन्हें आश्वश्त किया कि आगे भी कोई अधिकारी या कर्मचारी बेवजह अड़चन खड़ी करे तो वे सीधे मुझे बताए । किसानों ने विधायक महोदय को यह भी बताया कि राजफैड द्वारा एक बार मे केवल 25 क्विंटल मूंगफली ही खरीदी जा रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस पर विधायक विश्नोई ने तत्काल राज्य-सरकार के उच्च-अधिकारियों से वार्ता की तो पता चला कि खरीद-सीमा को बढ़ाना केंद्र-सरकार का विषय हैं । बिश्नोई ने कहा कि जल्द ही इस मामले पर केंद्र-सरकार के नुमाइंदों से बात की जाएगी । उन्होंने कहा कि पिछली बार भी नोखा का खरीद केंद्र बीकानेर संभाग में सबसे अच्छा रहा इस बार भी केंद्र पर किसी प्रकार की कमी नही रहने दी जायेगी। इस दौरान आसकरण भट्टड़, पाबूराम मेघवाल, नरेंद्र राजपुरोहित, पंकज जोशी, बजरंग पालीवाल, किसान प्रतिनिधि बजरंग लाल बिश्नोई उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!