बीकानेर, 20 दिसम्बर। सीताराम गेट के अंदर स्थित प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर में गुरुवार प्रदोष के दिन मिगसर थाली का भोग लगाया गया तथा राजस्थानी व हिन्दी में पारंपरिक व प्रचलित भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
आस पास की महिलाओं ने अपने घरों से विभिन्न तरह के व्यंजन, विशेषकर सर्दी में खान-पान में प्रचलित व्यंजनों के साथ विभिन्न तरह के फल चढ़ाएं तथा भगवान शिव की स्तुति वंदना की। महिलाओं ने करीब 3 घंटें तक पंचाक्षर मंत्र का जाप के साथ प्रभु भक्ति के भजन प्रस्तुत किए।
