निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था करने के निर्देश

बीकानेर, 20 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने सर्वाेच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार जिले के निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे स्थापित करना सुनिश्चित करने को कहा है। इस सम्बंध में उपनिदेशक (क्षे.) स्थानीय निकाय विभाग को पत्र लिखकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे खोले जाएंगे तथा उसकी देख-रेख भी सुनिश्चित की जाए जिससे ठंड में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खुले में सोने के लिए मजबूर न हो। रैन बसेरों में प्र्याप्त एवं समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए तथा महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो।

error: Content is protected !!