फ़िरोज़ खान
सीसवाली 20 दिसंबर । ग्राम मूंँण्ड़ली भैरूजी आंगनबाड़ी केंद्र 2 पर बच्चो को मुख्यमंत्री अमृत आहार मिल्क पाउडर के पाऊच का वितरण किया गया । इस योजना को जिले में गुरुवार से ही शुरू किया गया है । महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि अम्रत आहार के पैकिट(दूध का सूखा पावडर) आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरू किया गया है । यह पाऊडर पौष्टिक व गुणवत्ता वाला है । इससे बच्चौ को ऊर्जा ( ताकत) मिलेगी ।
यह पाउडर गर्भवती,धात्री 11 से14 वर्ष की स्कूल नही जाने वाली बालिका को व साथ ही 3 से 5 वर्ष के बच्चो को यह स्किण्ड मिल्क पाउडर दिया गया ।
गर्भवती,धात्री, किशौरी बालिकाओ को प्रतिदिन 19 ग्राम के हिसाब से 456 ग्राम अम्रत आहार दो सप्ताह के लिए दिया जाएगा ।
3 से 6 वर्ष तक के बच्चो को दो माह के लिए 360 ग्राम दूध पाउडर अम्रत आहार के पैकिट दिए जाएंगे । एक पैकिट में 15 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से सप्ताह में तीन दिन(45 ग्राम पाउडर दूध प्रति सप्ताह) लेना होगा । इस तरह आठ सप्ताह में कुल 360 ग्राम मिल्क पाऊडर लेना होगा ।
इस पाउडर को गुन गुने पानी मे मात्रा के हिसाब से मिलाकर पिलाना है ।
आगंनबाडी केंद्र 2 की कार्यकर्ता भगवती शर्मा, एलएस अनिता बिट्टवाल,स्कूल अध्यापक रविकान्त मीणा,जौधराज नागर,आशा व सहयोगनी साथ ही गांव की महिलाएं तथा किशोरी बालिकाएं, गर्भवती, धात्री उपस्थित थी ।
