यूरिया खाद की किल्लत से धरतीपुत्र परेशान

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 20 दिसंबर । क्षेत्र में गेहूं की फसल में पहली सिंचाई के साथ ही यूरिया खाद जरूरत पूरी करने के लिए किसान भागदौड़ में जुट गए हैं ।लेकिन किसानों को कई चक्कर लगाने और लाइनों में लगने के बाद भी यूरिया संकट से जूझना पड़ रहा है ।

क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
किसानों द्वारा वर्तमान में अपनी फसल गेहूं चना व धनिया आदि में पानी पिलाने का कार्य लगातार जारी है । जिससे किसानों को अपनी फसलों में पानी देने के लिए यूरिया खाद की अति आवश्यकता पड़ रही है वहीं पिछले कई दिनों से चल रही है यूरिया खाद के संकट से किसानों को सर्दी के मौसम में सुबह जल्दी लाइन में लगकर खाद लेने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
कस्बे में यूरिया खाद के टोकन वितरण पुलिस की की निगरानी में कृषि पर्वेक्षक बबलू कुशवाह ने टोकन वितरण किए ।
कस्बे में एक गाड़ी यूरिया पुलिस थाने परिसर के पुलिस की मौजूदगी में करवाया गया।
थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने भीड़ देखते हुए सीसवाली थाने में जाप्ता लगवा कर टोकन वितरण की व्यवस्था करवाई गई।
किसानों की लगी लंबी लाइन से यहां गुरुवार को किए गए यूरिया खाद के वितरण में किसानों को तीन-तीन कट्टे यूरिया खाद का वितरण किया गया। इधर किसानों ने बताया कि इस तरह से 3 ॒3 कट्टे वितरण करना किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा बराबर है।
किसानों को अपनी मांग के अनुसार खाद नहीं मिल पाने से काफी आक्रोश नजर आया।आक्रोष लगातार फैलता जा रहा।
टोकन वितरण करते समय सीसवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव कृषि विभाग के कृषि प्रवेशक बबलू कुशवाहा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!