फ़िरोज़ खान
सीसवाली 21 दिसंबर। सीसवाली कस्बे में आयोजित तीसरी ग्रामीण चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन 22 दिसंबर को जिला परिषद सदस्य ओम नागर(छत्रधारी) के मुख्यातिथि में होगा । प्रतियोगिता संयोजक डॉ इमरान चंडालिया व अध्यक्ष अशोक मीणा ने बताया कि उद्धघाटन समारोह की अध्यक्षता महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका नंदवाना करेंगी । विशिष्ट अतिथि नरेश जैन,वार्ड पंच नजरुद्दीन अंसारी,कांग्रेस डीसीसी सदस्य लालचंद मीणा, रामेश्वर मीणा, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र कलवार,युवा नेता सुरेंद्र खण्डेलवाल, पप्पू कहार होंगे । सीसवाली एवं आस पास के क्षैत्रवासियों के क्रिकेट प्रेमियों लिए खुशखबरी है ।कस्बे में कल से तीसरी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हो रही है । प्रतियोगिता में 31 टीमे भाग ले रही है । प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच की ट्राफी सलीम शाह (सल्लू) की तरफ से दी जाएगी । प्रतियोगिता का फ़ाइनल 31 दिसंबर को खेला जाएगा । प्रतियोगिता उपाध्यक्ष शादाल अहमद ने बताया कि मैच की समस्त तैयारीयां पूर्ण हो चुकी है । उद्घघाटन मैच रामपुरिया ओर नवलपुरा के बीच खेला जाएगा ।