जिला स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार तरीके से हुआ आगाज
बीकानेर। श्री रामानुज निम्बार्कादि वैष्णव ब्राह्मण महासभा संस्थान, बीकानेर तथा अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, बीकानेर ईकाई के निर्देशन तथा वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में इस वर्ष रामावत समाज की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत रविवार को सार्दुल क्लब मैदान में हुई। मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बल्लेबाजी करके प्रतियोगिता की विधिवत् शुरूआत की। न्यास अध्यक्ष रांका ने खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए समाज की ओर से इस खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने से खिलाडियों का विकास होता है।
प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास रामावत ने कहा कि समाज की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए समाज की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ खिलाडियों में खेल भावना का विकास होता है बल्कि समाज में आपसी सामंजस्य को भी बढ़ावा मिलता है। कांग्रेस नेत्री शान्ति देवी रामावत ने कहा कि रामावत समाज की ओर से लगातार कई वर्षों से आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता को मिले सहयोग के कारण आज यह प्रतियोगिता शानदार आयोजित हो रही है। इससे समाज के युवावर्ग को आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुट करने में काफी सहयोग मिलेगा।
संरक्षक बृजमोहन रामावत ने सभी खिलाडि़यों को मैत्रीभावना व आपसी सहयोग के साथ खेलने की बात कही तथा इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का आभार जताया। इस अवसर पर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार साध, गोल्ड मेडलिस्ट श्यामसुन्दर रामावत, पूर्व खेलमंत्री कपिल रामावत, खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत कोषाध्यक्ष जयनारायण रामावत, जयकिशन रामावत, मूलचन्द रामावत, घनश्याम रामावत सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।
सचिव राजेश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन दो दिन मैच खेले गये जिसमें उद्घाटन मैच महादेव क्लब बनाम वैष्णव सुपर किंग नाल के मध्य खेला गया। महोदव क्बल ने निर्धारित 16 ओवर में 134 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैष्णव सुपर किंग नाल 112 रन ही बना सकी। इस मैच में सुनील रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच एम.आर. पब्लिक स्कूल हिम्मटसर बनाम एसआरजी रामपुरा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुरा इलेवन ने 155 रन बनाए। जवाब में हिम्मटसर इलेवन 100 रन बना सकती। इस मैच में महेन्द्र रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उपाध्यक्ष संतोष कुमार रामावत ने बताया कि सोमवार को तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 8 बजे पहला मैच आरएसएस जोधासर बनाम जस्सूसर केपी इलेवन दूसरा मैच शिवशंकर इलेवन बनाम जस्सूसर स्पोर्ट्स तथा तीसरा मैच नत्थूसर इलेवन बनाम आरपीसी गोगागेट के मध्य खेला जाएगा। महासचिव रामचन्द्र वैष्णव ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण पास वेबसाईट ूूूण्बतपबीमतवमेण्पदध्जवनतदंउमदज पर भी देख सकते हैं।
मुकेश रामावत मीडिया प्रभारी