जबरेश्वर भैंरूनाथ, महादेव व एसआरजी इलेवन ने जीते मैच

बीकानेर। श्री रामानुज निम्बार्कादि वैष्णव ब्राह्मण महासभा संस्थान, बीकानेर तथा अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, बीकानेर ईकाई के निर्देशन तथा वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में इस वर्ष रामावत समाज की ओर से जिला स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को सार्दुल क्लब मैदान में तीन मैच खेले गये। सचिव राजेश रामावत ने बताया कि पहला मैच मैच जयमलसर फ्रेंर्ड्स बनाम जय जबरेश्वर भैंरूनाथ के मध्य खेला गया। जयमलसर फ्रेंर्ड्स ने निर्धारित 16 ओवर में 105 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय जबरेश्वर भैंरूनाथ ने यह मैच जीत लिया। इस मैच में रूपचन्द रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच महादेव क्लब बनाम श्री कृष्ण क्लब गोविन्दसर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महादेव कलब ने 140 रन बनाए। जवाब में गोविन्दसर इलेवन 103 रनों पर ऑलआऊट हो गई। इस मैच में श्याम सुन्दर रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अध्यक्ष महेन्द्र साध ने बताया कि तीसरा मैच श्री एसआरजी रामपुरा व विनायक क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुरा इलेवन ने 175 रन बनाए। जवाब में विनायक क्लब 71 रन ही बना सकी। इस मैच में सचिन रामावत को मैच ऑफ द मैच चुना गया। महासचिव रामचन्द्र वैष्णव ने बताया कि बुधवार को तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 8 बजे पहला मैच जस्सूसर स्पोर्ट्स केपी बनाम नापासर स्पार्टा, दूसरा मैच वैष्णव सुपर किंग नाल बनाम शिवशंकर इलेवन तथा तीसरा मैच नत्थसूर इलेवन बनाम एमआर पब्लिक स्कूल के मध्य खेला जाएगा।
मुकेश रामावत मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!