त्रुटिहीन व गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूचियां तैयार कराएं – डॉ. संदीप सक्सैना

जयपुर/अजमेर, 28 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त श्री संदीप सक्सैना ने कहां कि राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अर्हता 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में त्रुटिविहीन एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूचियां तैयार करवाने के लिए अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहां कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अधिकतम प्रयास करें।

श्री सक्सैना शुक्रवार को जोधपुर से वीडिया कांफ्रेंंसिग के जरिए निर्वाचन विभाग के अधिकारियों, सभी संभागीय आयुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करते हुए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहां कि 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने, स्थाई रुप से अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं के नामों की समीक्षा कर उचित कार्यवाही करने, और नाम संशोधित करने के कार्य को पूरी दक्षता के साथ किया जाए।

उन्होंने कहां कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे इसके लिए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2018 स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों की सराहना की।

डॉ सक्सैना ने कहां कि बीएलओ और बीएलए की बैठकें करवाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदाता सूचियों में दोहरे नाम शामिल नही हो तथा मतदाता की फोटो तथा नाम भी स्पष्ट दिखा दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इआरओ नेट को नियमित देंखे तथा इसे ध्यानपूर्वक अपडेट करते रहे। उन्होंने संभागवार संभागीय आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहां कि मतदाता सूचियों में मतदाताओं के मकान नम्बर तथा स्थाई पता सही हो इसकी तस्दीक बीएलओ के माध्यम से की जानी चाहिए।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 26 दिसम्बर को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया जा चुका है तथा राज्य स्तर पर विभाग की बेबसाईट पर भी इसे अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी राज्य के सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर विस्तार से दे दी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन संबंधी दावे एवं आपत्तियां 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक मांगी जाएंगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 जनवरी और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 जनवरी और 20 जनवरी को निर्धारित की गई हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी, 2019 से पूर्व किया जाएगा तथा 22 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री लक्ष्मी नारायण मीना ने संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जानकारी देने एवं उसमें संशोधन करने संबंधी सुझाव दिए।

वीडियो कॉफ्रसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है जिसकी साफ्ट कॉपी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उपलब्ध करा दी गई है तथा समाचार पत्रों में भी प्रारूप्प प्रकाशन संबंधी जानकारी प्रकाशित करवा दी गई है। आवेदन पत्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आगामी 13 एवं 20 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामसभाओं में भी जानकारी देने के लिए पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को निर्देशित कर दिया गया है। दिव्यांगों का शत प्रतिशत पंजीयन के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

वीडियो कांफ्रेंंसिग में निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगाराम, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री एम एम तिवाड़ी, अजमेर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!