क्षमता से अधिक नहर खोलने की वजह से खेत हुए जल मग्न.
सिंचाई किए हुए खेतों में पानी भरने से फसलों में खराबा
फिरोज़ खान
बारां/भवँरगढ़ 28 दिसंबर ।कस्बे के समीप स्थित बिलासी डैम से निकल रही नहर जिससे की आसपास के कई गांवों की हजारों बीघा जमीन सिंचित होती है मैं गुरुवार देर रात सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा नहर को अचानक क्षमता से अधिक खोल दिए जाने की वजह से नहर ओवरफ्लो चलने के कारण नहर के ऊपर से पानी निकल कर खेतों व पूरे मार्ग में पानी भर गया व कई लोगों के खेत जलमग्न हो गए जिस से सिचाई किए हुए खेतों में पानी भर जाने की वजह से फसलों में खराबा हो गया तथा पूरे रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ हो गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा किसान परमेंद्र चौधरी विजेंद्र चौधरी कमल चौधरी कपिल चौधरी ताहिर हुसैन ने बताया कि हमारे खेतों में हमने दूसरा पानी व खाद कुछ दिन पूर्व ही खेतों में दिया था लेकिन कर्मचारियों द्वारा अचानक नहर ज्यादा छोड़ने व पानी को टेल क्षेत्र में पहुंचाने के चक्कर में हमारे खेतों में पानी भर गया जिससे हमारी फसल खराब हो गई जबकि नहरे अभी जीण शीण् अवस्था में है नहरो की मरम्मत का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से नहरे अभी सुचारू रूप से टेल छेत्र में पानी पहुंचाने में असक्षम है ऐसे में पानी इधर-उधर व्यर्थ बहता रहता है”””” इस संबंध में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता गणेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है मामला पता करता हूं यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।