रूद्र युवा विकास मंच के तत्वावधान में दबंग शिक्षक नेता स्व.भँवर पुरोहित की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में, पुरोहित के द्वारा आमजन के हितार्थ किये गये कार्यो को चिरस्थायी बनाने के लिए संगठन के द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जाँच एवम् परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 6 जनवरी 2019 वार रविवार को स्थानीय रत्ताणी व्यासों की बगेची, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे,बीकानेर पर समय सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक रखा गया है। आयोजन की तैयारीयों को लेकर आज मंच के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को एक बैठक का आयोजन किया गया, मंच के अध्यक्ष भुवनेश पुरोहित ने बताया कि इस शिविर में हर प्रकार के रोग(ऐलोपैथीक,आर्युवैदिक,होम्योपैथिक) समस्या के निदान के लिए बीकानेर के लगभग 15 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेगें। इसलिए हर सदस्य को अपना कार्य सौपा गया,बैठक में दिनेश सुथार, जितेन्द्रपुरोहित,एड.अजय सारस्वत,दिनेश खोखा,धीरज सारस्वत,भोजराज सुथार,दिपंकर स्वामी,मोना सरदार डूडी,आदि ने अपने विचार रखें तथा शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने कार्य का जिम्मा लिया।
भुवनेश पुरोहित 9414014545
जितेन्द्र पुरोहित 9929522760