सीसवाली में मंत्री प्रमोद भाया का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

फिरोज़ खान
सीसवाली 31 दिसंबर। राजस्थान सरकार में बारां जिले के लोकप्रिय प्रमोद भाया खान व गोपालन मंत्री के प्रथम बार सीसवाली में आने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया । मंत्री प्रमोद भाया रविवार शाम पहुंचने पर उनका काफिला 33 केवी पर जैसे ही पहुंचा लोगो ने जबरदस्त स्वागत किया । और कार्यकर्ताओं ने प्रमोद जैन भाया जिंदाबाद के नारे लगाए । भाया का काफिला सीधा किशनपुरी बालाजी पर गया जहाँ उन्होंने दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना कर महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास जी से आशीर्वाद लिया । उसके बाद कालूपुरा मोहल्ले में बैरवा समाज,अंता बस स्टैंड पर रईस भाई मेवाती, खाड़ी नदी पर हरिजन समाज की और से रेवड़ीलाल गोयल, हरिराम गोयल, सतीश गोयल, अस्पताल के सामने माली समाज, कोटा नाका चुंगी पर मीणा समाज, कुम्हारिया महाराज की कुटिया के सामने कुम्हार समाज,सीनियर स्कूल के सामने हाजी रमजानी अंसारी,आरिफ नसीब,शफीक भाटी, श्यामसुंदर सेन,निजामुद्दीन पठान, सुजाउद्दीन अंसारी,प्रताप चौक बस स्टैंड पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीस खान, पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, नरेश जैन, अनवर शाह, पप्पू कहार, मंसूर खान,रफ़ीक़ भाटी, सेवादल कांग्रेस से जावेद खान,इलियास खान,जाकिर मंसूरी,आसिफ खान,फरदीन खान, राजेन्द्र गौतम, अशोक शर्मा, फरमान, पीयूष खण्डेलवाल, दिनेश खण्डेलवाल,बजरंगलाल बैरवा, रामेश्वर कहार,मोतीलाल खटीक, गोलू मंसूरी,शाहरुख मंसूरी, वार्ड पंच मुस्तकीम खान, वार्ड पंच नजरुद्दीन अंसारी, नरेंद्र मीणा, यूसुफ खान, मुकेश बैरवा,के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । वही मंत्री प्रमोद जैन भाया ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । मांगरोल रोड पर सुरेंद्र खण्डेलवाल, कांग्रेस डीसीसी सदस्य लालचंद मीणा, डॉ इमरान चंडालिया, चंदन प्रोविजन स्टोर पर कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल, पार्थ खण्डेलवाल सहित परिवार द्वारा स्वागत किया गया । ग्राम पंचायत पर सरपंच ममता जैन के नेतृत्व में सभी वार्ड पंचों द्वारा स्वागत किया । भाया का स्वागत करने में लोगो की जबरदस्त होड़ मची हुई थी । जगह जगह लोगो ने फूलमालाओं से स्वागत किया । वही भाया ने भी सभी का स्वागत सत्कार कबूल किया और बुजर्गो का आशीर्वाद लिया । देर रात तक कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत के लिए इंतजार करते रहे ।

error: Content is protected !!